हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से इक्डोल की पीजी परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है। इस डेटशीट के मुताबिक एमए इक्नोमिक्स पहले, दूसरे और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से, एमए इंग्लिश की परीक्षाएं 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक, एमए हिंदी की परीक्षाएं 25 नवंबर से 12 दिसंबर, एमए हिस्ट्री की 25 नवंबर से 14 दिसंबर, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, एम संस्कृत, एमए सोशोलॉजी, एमए मैथेमेटिक्स, एमकॉम पहले, दूसरे और तीसरे समेस्टर की परीक्षाएं 18 दिसंबर तक चलेंगी।
HPU की ओर से परीक्षा की पूरी डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी गई है। जनवरी और जून बैच के छात्रों की ये परीक्षाएं होनी हैं। इसके साथ ही स्पेशल चांस प्राप्त करने वाले छात्रों के एग्जाम भी इसी डेटशीट के मुताबिक होंगे। इसके अलावा सीबीसीएस पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं की डेटशीट अलग से जारी की जाएगी।
बड़सर कालेज के प्रिंसीपल राकेश कुमार कार्यकारी परिषद के सदस्य
एचपीयू की ओर से गवर्नमेंट कॉलेज बड़सर के प्रिंसीपल राकेश कुमार को कार्यकारी परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस पद पर दो साल के लिए उनकी नियुक्ति की गई है। राकेश कुमार यूनिवर्सिटी कोर्ट के भी सदस्य होंगे। उन्हें विद्या सागर के स्थान पर यह नियुक्ति दी गई है।
पीएचडी में डायरेक्ट एडमिशन
एचपीयू की ओर से एक छात्र की पीएचडी में डायरेक्ट एडमिशन की गई है। इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर में छात्र को यह एडमिशन मिलेगी। इसके लिए छात्र को पांच हजार फीस रजिस्ट्रेशन के तौर पर ये फीस चुकानी होगी।