सुख सम्मान निधि योजना : महिलाओं का 1500, इंतजार बढ़ा

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सम्मान राशि के लिए प्रदेश की महिलाओं को और इंतजार करना पड़ेगा। अगले वर्ष होने वाली ग्राम सभाओं में ही 1500 रुपए की सम्मान राशि के लिए आए फार्म वैरीफाई हो सकेंगे, ऐसे में अब पात्र महिलाओं को अगले वर्ष ही यह सम्मान राशि जारी हो सकेगी। बताया जा रहा है अगले वर्ष 10 जनवरी के बाद प्रदेश में ग्राम सभाएं होंगी और इन ग्राम सभाओं में उक्त फार्म वैरीफाई किए जाएंगे।

भूमि हस्तांतरण के लिए NOC देने में हिमाचल नंबर वन

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना
Indian rupee

सूत्रों की मानें तो तहसील कार्यालयों से इन आवेदनों को पंचायतों को भेजा जा रहा है। हालांकि बीते महीने हुईं ग्राम सभाओं में उक्त आवेदन नहीं भेजे गए थे, जिससे इनकी वैरीफिकेशन नहीं हो सकी। सरकार ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि ग्राम सभाओं में फार्म वैरीफाई होने के बाद ही महिलाओं को सम्मान राशि दी जाएगी। फार्म जमा करने की तिथि से महिलाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा यानी कि जिन महिलाओं ने बीते महीनों में इस योजना के तहत आवेदन किया है, उन महिलाओं को आवेदन करने की तिथि से इसका लाभ नहीं मिलेगा।

ग्राम पंचायतों या नगर परिषदों की बैठक में फार्म वैरीफाई होने की तिथि से ही महिलाओं को 1500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। योजना के लिए पात्र पाए जाने पर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा, ऐसे में स्पष्ट है कि जनवरी में होने वाली ग्राम सभाओं में फार्म वैरीफाई होने के बाद ही महिलाओं को यह राशि जारी होगी। जिन्होंने बीते मई और जून महीने या उसके बाद आवेदन किया था, उन्हें इस अवधि से इसका लाभ नहीं मिलेगा यानी कि इसका कोई एरियर भी नहीं मिलेगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय : कंपार्टमेंट का सिस्टम बदलेगा शिक्षा बोर्ड

Indira Gandhi Mahila Sukh Samman Nidhi Scheme

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना

Author: Ram Bhardwaj