JBT TGT Batchwise Recruitment : प्रदेश के स्कूलों में जेबीटी और टीजीटी के बैचवाइज पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रकिया शुरू हो जाएगी। दरअसल प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा सचिव को इस बारे में फाइल भेजी गई थी। इसके बाद अब शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने भी चुनाव आयोग से इसके लिए परमिशन मांगी है। तीन जिलों में उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। इसी के चलते बैचवाइज भर्तियों के लिए चुनाव आयोग से परमिशन मांगना जरूरी है। दूसरी ओर अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इसमें जेबीटी और टीजीटी दोनों ही पदों पर काउंसिलिंग प्रकिया पूरी हो चुकी है और अब केवल नियुक्ति की जानी है। गौर रहे कि सरकार का सबसे पहला फोकस सिंगल टीचर वाले स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने का है।
इसमें बैचवाइज आधार पर सबसे पहले भर्तियां की जानी हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सबसे पहले शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, ताकि वहां पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने स्कूलों में टीजीटी और जेबीटी के पदों को काउंसिलिंग के बाद जल्द से जल्द नियुक्ति देने की भी बात कही है। इसमें स्कूलों में 1023 टीजीटी का बैचवाइज भर्ती के माध्यम से चयन हुआ है।
इन शिक्षकों को नियुक्तियों के लिए अब ऑर्डर जारी होने का इंतजार है। वहीं 1161 पदों पर जेबीटी की बैचवाइज भर्ती की काउंसिलिंग प्रकिया पूरी कर दी गई थी।