किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.)

Kisan Credit Card (KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड : किसानों को बैंकिंग प्रणाली के अन्तर्गत् अल्पकालिक ऋण, कृषि उत्पादन तथा अन्य आवश्यकताओं के लिए एक ही स्थान एवं समय पर पर्याप्त ऋण बैंकों की ग्रामीण शाखाओं द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) के माध्यम से दिया जा रहा है। सितम्बर, 2023 तक बैंकों द्वारा 1.11.961 किसानों को ₹1.551.00 करोड़ के नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं।

 

सितम्बर, 2023 तक बैंकों द्वारा कुल 5,33.432 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत ₹9,070.00 करोड़ की राशि से वित्तपोषित किया गया है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी.एम.एस. बी. वाई)

Follow Our Facebook Page

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई)

स्टैण्ड अप इण्डिया योजना (एस.यू.आई.एस)

Author: Ram Bhardwaj