महिला कल्याण बोर्ड
पृश्ठभूमिः- हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड के गठन के लिए प्रदेश सरकार को अधिसूचना जारी की गई है। इस बोर्ड का गठन माननीय मुख्य मंत्री महोदय की अध्यक्षता में किया गया है।
The Mahila Kalyan Board in Himachal Pradesh is an organization dedicated to the welfare and empowerment of women. They work towards implementing various government schemes and initiatives to uplift women in the state. To learn more about the Mahila Kalyan Board and their efforts, you can visit their official website.
Mahila Kalyan Board
उद्देश्यः- महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण तथा समाज में एक सकारात्मक, आर्थिक व सामाजिक वातावरण का निर्माण कर नीतियों / कार्यक्रमों के संचालन तथा अनुश्रवण करना है। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण बोर्ड की बैठक समय-समय पर माननीय मुख्य मंत्री महोदय की अध्यक्षता में की जाती है,
जिसमें महिलाओं के विकास व कल्याण हेतु स्वीकृत फर्मो की समीक्षा की जाती है तथा उनके प्राप्त सुझावों व मुद्दों को सम्बन्धित विभागों को कियान्वयन व आगामी कार्यवाही हेतु भेजा जाता है।
सम्पर्क अधिकारीः जिला कार्यक्रम अधिकारी/बाल विकास परियोजना अधिकारी / पर्यवेक्षक/आंगनबाडी कार्यकर्ता।
Sashkt Mahila Yojna : सशक्त महिला योजना
हिमाचल प्रदेश : विशेष महिला उत्थान योजना