Mahila Shakti Kendra

Table of Contents

“महिला शक्ति केंद्र”

पृश्ठभूमिः

केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 से 2019-20 की अवधि में महिलाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए देश भर में महिला शक्ति केन्द्र योजना शुरू की गई है। हिमाचल प्रदेश में भी यह योजना 9 जिलों कमशः बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर, शिमला, मण्डी, चम्बा, कागड़ा, ऊना और सिरमौर में आरम्भ की गई है।

Mahila Shakti Kendra
HP GOVT SCHEME

इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं को सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सशक्त बनाया जायेगा ताकि उनकी पूरी क्षमता का विकास हो सके। इसे देश भर में अधिकतर जिलों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के सफल कार्यान्वयन के आधार पर भी आरम्भ किया गया है।

महिला शक्ति केन्द्र का उद्देश्य : Mahila Shakti Kendra

योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की देखभाल, संरक्षण और विकास में वृद्धि करना है। इस योजना के अन्तर्गत बच्चों के लिंग अनुपात में सुधार, नवजात बालिका शिशु के बचपन में सुधार व लड़कियों को शिक्षा प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है।

 

पात्रता / लक्ष्य समूह : सभी महिलाएं एव बालिकायें ।

 

गतिविधियां :

1. बाल लिंग अनुपात को सुधारना ।
2. लड़कियों के अस्तित्व और संरक्षण को सुनिश्चित करना।
3. लड़‌कियों की शिक्षा को सुनिश्चित करना।
4. महिलाओं की देखभाल, संरक्षण और विकास को सुनिश्चित करना।
5. महिलाओं को कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य व पोषण की सुविधाये उपलब्ध करवाना।

 

सम्पर्क अधिकारीः आंगनबाडी कार्यकर्ता । जिला कार्यक्रम अधिकारी / बाल विकास परियोजना अधिकारी / पर्यवेक्षक /

 

NPS Vatsalya pension scheme for children

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojna

Follow Our Facebook Page

Mahila Shakti Kendra

Author: Ridhi