हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मेले एवं त्योहार

HP MAP

• शान्द-

 

शान्द का शाब्दिक अर्थ है शान्ति और समृद्धि। यह उत्सव भी हर बारहवें वर्ष खुन्द खश द्वारा मनाया जाता है जिसमें ग्राम देवता के नाम पर बलियाँ दी जाती हैं। ये त्योहार प्रायः सर्दियों में मनाया जाता है।

 

• नवाला-

 

नवाला गद्दियों का त्योहार है जिसमें शिवजी की पूजा रात भर की जाती है। घर के भीतर चावल के आटे से चौका तैयार कर शिव को पिण्डी को उसमें स्थापित कर देते हैं। फूलों की मालाएँ पिण्डी के ऊपर छत पर लटका दी जाती हैं। पुजारी अनुष्ठान करवाता है तथा यजमान भेट चढ़ाता है। बकरियों की बलि भी दी जाती है। शिवजी से जुड़े गीत जिन्हें ‘एंचलियाँ’ कहते हैं सारी रात गाए जाते हैं। शिवजी को बलि देने के बांद चेले प्रश्नों के उत्तर देते हैं।

error: Content is protected !!