शिमला का नामकरण : हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत राजधानी का इतिहास

शिमला का नामकरण-

शिमला शहर का नामकरण श्यामला देवी के नाम (नीली महिला) पर हुआ जो कि भगवती काली का दूसरा नाम है। रोथनी कैसल के पास जाखू पहाड़ी पर श्यामला देवी का छोटा-सा मंदिर था जिसे ब्रिटिश काल में काली बाड़ी में स्थानांतरित किया गया। श्यामला देवी के नाम पर ही शिमला का नामकरण हुआ है। शिमला के आस-पास की छोटी-बड़ी 28 रियासतों को ब्रिटिश सरकार ने इकट्ठा कर 1816 ई. में शिमला जिले का गठन किया।

 

 

 

Author: Ram Bhardwaj