National Health Mission: Outsource recruitment approved, 1450 posts will be filled

स्वास्थ्य विभाग ने एक साल के लंबे इंतजार के बाद बंपर भर्तियों पर मुहर लगा दी है। प्रदेश भर में नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन अलग-अलग श्रेणियों के 1450 पद भरे जाने हैं और इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर एनएचएम ने पांच दिसंबर 2023 को राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स आधार पर भर्तियों को मंजूरी दे दी है। भर्तियों को स्वास्थ्य सचिव एमसुधा देवी ने एनएचएम निदेशक को पत्र जारी कर दिया है।

National Health Mission: Outsource recruitment approved, 1450 posts will be filled
National Health Mission: आउटसोर्स भर्ती को मिली मंजूरी, भरे जाएंगे 1450 पद

इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा 622 पद स्टाफ नर्स के भरे जाने हैं। इसके अलावा आपरेशन थियेटर असिस्टेंट के 138, सीएचओ के 530, फार्मासिस्ट के 24, काउंसलर के 57, फिजियोथेरेपिस्ट, आडियोलाजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट, मनोवैज्ञानिक, ओप्टोमैटरिस्ट, स्पेशल एजुकेटर, मेडिकल रिकार्ड आफिसर, कंसलटेंट, कंसलटेंट अनिमिया मुक्त भारत अभियान के एक-एक पद, कंसलटेंट ड्रग सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन मैनेंजमेंट के दो पद भरे जाने हैं।

राज्य सरकार की मंजूरी के बाद अब इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि आउटसोर्स आधार पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को लेकर स्वास्थ्य विभाग को विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, प्रशिक्षित नर्सें स्वास्थ्य विभाग में रेगुलर भर्ती का इंतजार कर रही हैं और ऐसे में उन्हें आउटसोर्स के आधार पर नौकरी देने का मामला आने वाले दिनों में बड़ी चर्चा का विषय बन सकता है।

 

 

उधर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस मंजूरी के बाद खर्च होने वाले बजट का इंतजाम केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेगी। दरअसल, एनएचएम केंद्र सरकार के अधीन काम कर रहा है। जबकि प्रदेश भर में होने वाली भर्तियों के माध्यम से राज्य सरकार सेवाएं लेगी। इस भर्ती के बाद प्रदेश भर के अस्पतालों में चल रही स्टाफ की कमी पूरी होगी और मरीजों को तकनीकी तौर पर दक्ष कर्मचारियों की सेवाएं भी मिल पाएंगी।

Uttrakhand Forest Department Establishes Mahabharata Vatika

Bhopal Toxic Waste Disposal Begins in Pithampur

Follow Facebook Page

Author: RAM BHARDWAJ