राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एन.एल.एम) National Livestock Mission
• जोखिम प्रबंधन और पशुधन बीमा योजना ए.पी.एल. किसानों के मवेशी और पैक पशु के बीमा के प्रीमियम पर 60 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है जबकि 80 प्रतिशत सब्सिडी बी.पी.एल./अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के किसान परिवारों को प्रदान की जाती है। 7.5.6 हिमाचल प्रदेश के सभी प्रकार के भेड़ पालकों को रैम सब्सिडी का प्रावधान
• इस योजना के अन्तर्गत् सभी श्रेणियों के भेड़ पालकों को जिनके पास कम से कम 50 भेड़ हों, को भेड़ों के प्रजनन के लिए 60 प्रतिशत अनुदान पर मेढे दिये जाते हैं (प्रति लाभार्थी अधिकतम दो मेढ़े)। वित्त वर्ष 2017-18 से 2022-23 के दौरान इस योजना के लिए ₹209.46 लाख आवंटित किए गए थे। अब तक 2.738 लाभार्थियों को इस योजना के तहत कवर किया गया है
Himachal Cabinet decisions: कर एवं आबकारी विभाग पुनर्गठित करने को मार्गदर्शक सिद्धांत