National Panchayat Awards : हिमाचल की दो पंचायतों को नेशनल अवार्ड

हिमाचल प्रदेश ने तीन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार जीते हैं। स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों के लिए तय की गई नौ थीम श्रेणी में देशभर की पंचायतों को ये पुरस्कार दिए गए हैं। राष्ट्रपति 11 दिसंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले समारोह में ये पुरस्कार प्रदान करेंगी। शिमला जिले की थानाधार पंचायत ने सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव की थीम में दूसरा पुरस्कार जीता है। पुरस्कार के एवज में 75 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इस पंचायत ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी जीता है।

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार

इसके अलावा नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार में तीसरा पुरस्कार और 50 लाख रुपये मिलेंगे। जल सरंक्षण के लिए बेहतरीन कार्य करने पर हमीरपुर जिले के बमसन ब्लॉक की सिकांदर पंचायत को जल पर्याप्त पंचायत श्रेणी में दूसरा पुरस्कार मिला है। पुरस्कार के रूप में पंचायत को 75 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश में नए साल से महंगी होगी बिजली, जुड़ेगा दूध और पर्यावरण शुल्क

पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शिमला की थानाधार और हमीरपुर की सिकांदर पंचायत ने बेहतरीन काम कर पुरस्कार हासिल किया है। प्रदेश की अन्य पंचायतों को भी भविष्य में मेहनत कर इन पुरस्कारों के लिए दावेदारी जतानी चाहिए।

हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में जल्द मिलेंगी दालें, चना दाल हुई महंगी