प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई)

Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई) : छोटे सूक्ष्म उद्यमों में मुख्य रूप से विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं में गैर कृषि उद्यम शामिल हैं, जिनकी ऋण आवश्यकताएं ₹10.00 लाख से कम है और आय सृजन के लिए इस वर्ग को दिए सभी ऋणों को मुद्रा ऋण के रूप में जाना जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई)

बैंकों द्वारा हिमाचल प्रदेश में सितम्बर, 2023 तक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में इस योजना के अन्तर्गत 40,451 नए लघु उद्यमियों को 957.96 करोड़ के नए ऋण स्वीकृत किए गए हैं। इस समयावधि को मिलाकर वितरित ऋण की कुल राशि ₹3.214.24 करोड़ है, जिसमें 1,85.950 उद्यमी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई)

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी.एम.एस. बी. वाई)

Follow Our Facebook Page

अटल पेंशन योजना (ए.पी. बाई)

error: Content is protected !!