Rashtriya Gokul Mission (RGM)

राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आर.जी.एम.)

दूध की बढ़ती मांग को पूरा करने, देश के ग्रामीण किसानों के लिए डेयरी को अधिक लाभकारी बनाने, दूध उत्पादन और गायों की उत्पादकता बढ़ाने में राष्ट्रीय गोकुल मिशन महत्वपूर्ण है।

• जिला कांगड़ा के संतति परीक्षण (जर्सी) कार्यक्रम यह कार्यक्रम विभाग के 115 पशु चिकित्सा संस्थानों के नेटवर्क द्वारा कांगड़ा जिले के लगभग 800 राजस्व गांवों में क्रियान्वित किया जा रहा है।

Rashtriya Gokul Mission
Rashtriya Gokul Mission

 

• मौजूदा सीमन स्टेशनों का सुदृढ़ीकरण-भारत सरकार ने इस घटक के तहत एस.एस. पालमपुर और एस.एस. अदुवाल स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण के लिए ₹1,350.80 लाख स्वीकृत किए हैं।

 

National Livestock Mission (NLM)

 

कृषक बकरी पालन योजना

• इस योजना के अन्तर्गत् सभी श्रेणियों के बकरी पालकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के उद्देश्य से 11 बकरियां (10 मादा+1 नर), 5 बकरियां (4 मादा। नर) तथा 3 बकरियां (2) मादा। नर) 60 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाते हैं।

 

 

पशु रोगों के नियंत्रण के लिए राज्य को सहायता

 

• केंद्र प्रायोजित योजना के तहत भारत सरकार द्वारा 90 प्रतिशत केंद्रीय हिस्सेदारी और 10 प्रतिशत राज्य हिस्सेदारी के आधार पर धनराशि प्रदान की जा रही है ताकि संक्रामक रोगों जैसे रक्तस्रावी सेप्टिसीमिया और ब्लैक कार्टर (एच.एस.बी.क्यू.), एंटरोटॉक्सिमिया, पेस्ट डेस पेटिटस रूमिनेंटस (पी.पी.आर.), रानीखेत, मारेक और रेबीज के रोकथाम हेतु मुफ्त टीकाकरण सुविधा प्रदान की जा सके।

HP Cabinet decisions : हिम उन्नति योजना को लागू करने का निर्णय

National Livestock Mission (NLM)

Follow Our Facebook Page

 

Author: Ram Bhardwaj