स्टैण्ड अप इण्डिया योजना (एस.यू.आई.एस)

Stand Up India Scheme (SUIS)

Stand Up India Scheme (SUIS)

स्टैण्ड अप इण्डिया योजना (एस.यू.आई.एस) : इस योजना के अन्तर्गत कम से कम एक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या एक महिला उधारकर्ता को विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्र (इसे ग्रीन फील्ड उद्यम भी कहा जाता है) में एक नए उद्यम की स्थापना के लिए ₹10.00 लाख से लेकर ₹1.00 करोड़ के ऋण की बैंक द्वारा सुविधा दी जाती है।

सितम्बर, 2023 तक इस योजना के अन्र्तगत बैंकों द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमियों को 361 नए उद्यमों को स्थापित करने के लिए ₹60.52 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी.एम.एस. बी. वाई)

Follow Our Facebook Page

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई)

error: Content is protected !!