Sukh Samman Nidhi Yojana : फार्म जमा करने के लिए लगी लाइनें

Sukh Saman Nidhi Yojana 2024 : हिमाचल प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लेकर युवतियां और महिलाएं उत्साहित हैं। योजना के तहत 1500 रुपये के फार्म जमा करवाने के लिए इन दिनों जिला कल्याण कार्यालय (डीडब्लयूओ) में महिलाओं की लाइनें लग रही हैं।

MONEY PAISA
INDIAN RUPEES

जिला कल्याण कार्यालय में शिमला ग्रामीण और शिमला शहरी के तहसील कल्याण कार्यालय हैं। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिलाएं आवेदन जमा करवाने पहुंच रही हैं। कई बार महिलाओं की संख्या अधिक होने से लाइनें कार्यालय के बाहर तक पहुंच रही हैं।

Sukh Saman Nidhi Yojana
Sukh Saman Nidhi Yojana

महिलाओं ने बताया कि योजना के तहत हर महीने 1500 की राशि मिलने से घर की आर्थिकी स्थिति में सुधार होगा। जिला कल्याण विभाग के मुताबिक 17 मार्च से 30 जून तक जिलाभर से करीब 70,532 आवेदन मंजूरी के लिए पहुंचे हैं। इसमें चौपाल से सबसे ज्यादा 11,891, ठियोग से 9,377 और रोहड़ू से 7,167 आवेदन आए हैं। इसके अलावा रामपुर से 7,093, चिड़गांव से 5,724, कुमारसैन से 5,707, शिमला ग्रामीण से 5,652, कोटखाई से 4,500, जुब्बल से 4,189, सुन्नी से 3,779, ननखरी से 3,625, शिमला शहरी से 1,281 और डोडरा-क्वार से 547 आवेदन आए हैं।

 

अब आवेदनों की छंटनी की जा रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही इन्हें भी लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी केआर चौहान के मुताबिक योजना के तहत महिलाओं के आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया जारी है।

The Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana is a welfare scheme for women in Himachal Pradesh

The scheme was launched by Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu in March 2024

Here are some key points about the scheme:

– Eligibility: Women aged 18-60 years
– Monthly Pension: Rs. 1,500
– Annual Expenditure: Rs. 800 crores
– Beneficiaries: Over 5 lakh women
– Objective: Empowerment of women and provision of financial assistance

– Application Form: Available on the official website and at Tehsildar offices

Author: Ram Bhardwaj