Weather Updates: 17 जुलाई से रफ्तार पकड़ सकता है मानसून, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर रहा। राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिली रही। अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज राज्य के कुछ भागों में बारिश की संभावना है। बुधवार से मानसून फिर रफ्तार पकड़ सकता है। 18 से 20 जुलाई के लिए कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Weather Updates
Weather Updates

22 जुलाई तक राज्य के कई भागों में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानूमान है। आज राजधानी शिमला में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। उधर, बीती रात को नयना देवी में 34.2, रामपुर 7.4, जोगिंद्रनगर 5.0, बैजनाथ 2.0, मशोबरा 2.0, डलहौजी 1.0 और कुफरी में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

9 से 16 अगस्त तक सामान्य से 87 प्रतिशत कम बारिश

 

पिछले एक सप्ताह में मानसून कमजोर रहा। 9 से 16 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से 87 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर में 92 , चंबा 87, हमीरपुर 94,कांगड़ा 82, किन्नौर 74, कुल्लू 79, लाहौल-स्पीति 100, मंडी 81, शिमला 93, सिरमौर 77, सोलन 88 और ऊना में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश हुई।

Author: Ram Bhardwaj